फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 10 -- कायमगंज, संवाददाता। जहरीला पदार्थ खाने से बीएलओ की हालत बिगड़ गयी। बीएलओ बोला उसने पहले चूहामार दवा पी थी। असर न होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां हुयीं तो घरवाले अस्पताल लेकर पहुंचे। बीएलओ ने बताया कि वह उच्च माध्यमिक विद्यालय ममापुर में शिक्षक है। अमलैया मुकेरी गांव का रहने वाला है। दोपहर के समय घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस पर जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन 2:20 बजे उसे इलाज के लिए कायमगंज सीएचसी लेकर पहुंचे जहां इलाज के बाद उसे रेफर किया गया। शिक्षक की हालत को देखकर उसकी पत्नी परेशान है। शिक्षक का इलाज अब लोहिया अस्पताल में हो रहा है। जहां उसकी हालत में पहले से सुधार बताया गया है। शिक्षक का कहना है कि उसने काम पूरा कर लिया है लेकिन अधिकारी दबाव बना रहे हैं। महिला वोटरों को लेकर सबसे ज्यादा दबाव है।...