इस्लामाबाद, अगस्त 23 -- पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार शनिवार को दो दिवसीय दुर्लभ यात्रा पर ढाका पहुंचे। उनका उद्देश्य लंबे समय से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद बांग्लादेश के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करना है। 2012 के बाद से बांग्लादेश की यात्रा करने वाले सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी नेता डार को लेकर एक विशेष विमान ढाका पहुंचा। इस्लामाबाद ने इसे द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डार का स्वागत किया। हाल ही में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान का दौरा करके डार से मुलाकात की थी। हिना रब्बानी खार नवंबर 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री हसीना को इस्लामाबाद में एक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने के लिए ढाका जाने ...