फरीदाबाद, अक्टूबर 16 -- स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कूड़े के ढेर में आग लगाने वालों पर अब मुकदमा दर्ज होगा। शहर में ग्रैप की पाबंदियों के अलावा अन्य दिनों में भी कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने कार्य योजना तैयार की है। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह की मुहर लगने के बाद उसे लागू कर दिया जाएगा। जिले में इसे सख्ती से लागू करने के लिए जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों की जिम्मेदारी तय होगी। बता दें कि अब तक केवल ग्रैप के लागू रहने के दौरान यदि कोई कूड़ा जलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होती थी। इस नियम में बदलाव किया जा रहा है। इस नए नियम के लागू होने से कूड़ा जलाने की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ...