झांसी, जुलाई 19 -- यूपी के झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक सनकी ने पहले अपनी चाची से झगड़ा किया फिर दादी की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। चीख-पुकार मचने पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ये घटना मऊरानीपुर के के बसरिया गांव का है। जहां मानवेंद्र शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे कहीं से शराब के नशे में धुत होकर आया और अपनी चाची के घर जाकर उनसे झगड़ा करने लगा। यह देख निकट एक पास के घर में रहने वाली मानवेंद्र की दादी मन्नू देवी (65) जब बीच-बचाव के लिए आयी तो उसने धारदार हथियार से उन पर ही हमला कर दिया और घर के बाहर कुंडी लग...