शामली, जून 17 -- गांव ममौर में रंजिशन के चलते खेत पर बाइक पर जा रहे हरियाणा के किसान की हथियारों से लैस चार लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस दौरान किसान को बचाने आए पिता-पुत्र धारदार हथियारों से हमला किया गया। किसान की हत्या के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सहित आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान के सिर और पैर सहित तीन स्थानों पर गोली लगना बताया जा रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष से घायल एक हमलावर को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिसबल गश्त कर रहा है। वहीं, देर शाम थाना पुलिस ने किसान की हत्या करने के मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। हत्यारो...