पौड़ी, जुलाई 10 -- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केद्रों में मनोरंजक पाठ्यक्रम बनाने के निर्देश अफसरों को दिए। कहा कि हर आंगनबाड़ी केंद्र में माह में एक दिन प्रतिभा दिवस मनाया जाए, जिससे बच्चों की प्रतिभा को पहचाना जा सके तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सके। गुरुवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अभिभावकों के साथ नियमित रूप से बैठक हो। उन्होंने किशोरियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश भी दिए। कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद न रहें। इसके लिये नजदीकी केंद्र से संचालन की व्यवस्था बनाई जाए। गर्भवती महिलाओं के आंकड़ों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग स्व...