कुशीनगर, मई 20 -- कुशीनगर। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों के बच्चों को डीबीटी का लाभ देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है। नये सत्र में नामांकित कुल बच्चों में 92 फीसदी बच्चों की ऑनलाइन जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है। इनमें 1.35 लाख बच्चों का डाटा वेरीफाई कर लॉंक कर दिया गया है। शीघ्र सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों उनके अभिभावकों के खाता में ऑनलाइन रकम भेजी जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग से 2464 परिषदीय स्कूल, 54 एडेड बेसिक स्कूल, 55 एडेड माध्यमिक स्कूल, 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, 24 एडेड मदरसा, संस्कृत बोर्ड, समाज कल्याण विभाग से संचालित समेत कुल 2665 स्कूलों में 202725 अभिभावकों के 208082 बच्चें प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित हैं। स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। इन स्कूलों में पढने वाले बच्...