लखीमपुरखीरी, जून 28 -- बेसिक के उन स्कूलों को पेयर करने का निर्देश निदेशालय ने दिया जिनमें छात्र नामांकन काफी कम है। जिले में 20 से कम छात्र नामांकन वाले करीब 49 विद्यालय चिन्हित हैं। विभाग ने पेयरिंग की कार्रवाई पूरी करते हुए पहले चरण में 23 विद्यालयों को पेयर करते हुए आदेश जारी कर दिया है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे व शिक्षक अब एक जुलाई पास के स्कूल में जाएंगे। विभाग की मंशा है कि इससे स्कूलों के संसाधनों का उपयोग हो सकेगा और बच्चों की पढ़ाई अच्छी होगी। पहले चरण में स्कूल पेयरिंग को लेकर बीएसए ने जो आदेश जारी किया है उसमें 23 स्कूलों का नाम है। इनमें बांकेगंज, नकहा व बेहजम का एक-एक स्कूल शामिल है। इसके अलावा मोहम्मदी, पलिया व पसगवां के दो-दो स्कूल हैं। इसके अलावा पसगवां के तीन, कुंभी गोला के दो, नगर क्षेत्र के तीन और निघासन व लखीमप...