पटना, अक्टूबर 19 -- बिहार में 6 नवंबर को 18 जिले के 121 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले पहले चरण के मतदान में पांच दर्जन सीटों पर दो ईवीएम (बैलेट यूनिट) की जरूरत पड़ सकती है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी के बाद इन विधानसभा क्षेत्रों में 17 या उससे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच गए हैं। महनार सीट पर सर्वाधिक 38 उम्मीदवार बचे होने से इस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तीन-तीन बैलेट यूनिट का भी इस्तेमाल हो सकता है। 20 अक्टूबर को नामांकन वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन क्षेत्रों में अंतिम बचे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होगी। वैशाली जिले की महनार में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। नामांकन वापसी के बाद भी यह संख्या बरकरार रही तो इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तीन बैलेट यूनिट में अपने उम्मीदवार का नाम...