नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 20 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू होने से पहले यहां से ट्रेनों को शिफ्ट करने की योजना तैयार कर ली गई है। उत्तर रेलवे ने पहले चरण में 6 गाड़ियों को आनंद विहार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आगामी जुलाई और अगस्त महीने से शिफ्ट करने की घोषणा की है। यह गाड़ियां नए स्टेशनों से चलेंगी और वहीं पर अपना सफर खत्म करेंगी। इनके परिचालन के समय और तारीख भी तय हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नई दिल्ली स्टेशन से शिफ्ट की जा सकती हैं।रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन की तरफ से आधा दर्जन रेलगाड़ियों के नाम रेलवे बोर्ड को दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट करने के लिए भेजे गए थे। बीते शुक्रवार को रेलव...