बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- पहले चरण में जिले की 24 पंचायतों में शुरू होगा कन्या विवाह मंडप का निर्माण हर पंचायत में कन्या विवाह मंडप बनाने का है लक्ष्य निर्माण की जिम्मेदारी मुखिया की, संचालन देखेंगी जीविका दीदियां दो बड़े हॉल, अटैच बाथरूम वाले कमरे, किचन और पार्किंग से होगा लैस चिह्नित पंचायतों में निर्माण शुरू करने के लिए मिले पांच-पांच लाख फोटो: मंडप : गांवों में बनने वाला मुख्यमंत्री कन्या मंडप विवाह भवन का मॉडल। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। अब गांवों में शादी-ब्याह के लिए जगह की कमी या महंगे मैरेज हॉल की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। शहरों की तर्ज पर अब बिहार के हर गांव में भव्य और सुविधायुक्त कन्या मंडप विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत, नालंदा जिले में पहले चरण में 24 पंचायतों में जम...