उन्नाव, जनवरी 14 -- बिजली बिल राहत योजना - पहले 31 दिसंबर थी अंतिम तारीख, अब तक 46470 बकाएदारों ने जमा किया था 33.74 करोड़ उन्नाव। बिजली निगम की बकाया वसूली राहत योजना का पहले चरण सफल रहा है। इस दौरान नेवर पेड और लांग अनपेड उपभोक्ताओं ने कुल 33.74 करोड़ रुपये का बकाया जमा कराया। योजना के पहले चरण में 46,470 बकाएदारों ने हिस्सा लिया। पहली बार लागू हुई इस योजना के तहत ब्याज पूरी तरह माफ और मूलधन पर 25 प्रतिशत की छूट दी गई थी। इसके बावजूद करीब 1.49 लाख उपभोक्ता योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए। पहले चरण में कुल 49,793 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इनमें से नेवर पेड उपभोक्ताओं ने 7,843 का पंजीकरण कर 8.30 करोड़ रुपये जमा किए, जबकि लांग अनपेड उपभोक्ताओं ने 38,627 पंजीकरण कर 25.44 करोड़ रुपये का बकाया जमा किया। योजना के पहले चरण के अंत तक नेवर पे...