नोएडा, नवम्बर 8 -- प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर 19 तक आवेदन मांगे प्रत्येक फीडिंग प्वाइंट पर एक बोर्ड लगाया जाएगा नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने पहले चरण में 750 डॉग फीडिंग प्वाइंट (कुत्तों को खाना देने वाले स्थान) बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर जारी कर एजेंसियों से 19 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि तय किए गए काम के मुताबिक फीडिंग प्वाइंट के लिए प्राधिकरण जगह चिह्नित करेगा। प्रत्येक फीडिंग प्वाइंट पर एक बोर्ड लगेगा। इसे पक्की सतह वाली जगह पर ही बनाया जाएगा। अगर सतह कच्ची है तो फर्श किया जाएगा। फीडिंग प्वाइंट बनाने में 46 लाख 93 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने बताया कि ये 750 फीडिंग प्वाइंट सेक्टर-72 से 168 तक आबादी वाली जगहों पर चिन्हित किए जा...