मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमृत भारत स्टेशन योजना से मुंगेर और जमालपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो के पहले फेज के इसी महीने उद्घाटन को लेकर सोमवार को ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के एजीएम एसपी सिंह ने कार्य प्रगति का जायजा लिया। एजीएम के साथ मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद एवं रेलवे के अधिकारी थे। ईस्टर्न रेलवे के एजीएम सुबह करीब 9.20 बजे जमालपुर से मुंगेर स्टेशन पहंुचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म एवं अमृत भारत स्टेशन योजना से हुए कार्यो के निरीक्षण के बाद कहा कि पहले चरण काम करीब-करीब पूरा हो गया है। बांकी बचे काम दस दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। पहले फेज में हुए कार्यो के लोकार्पण की अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन इसी महीने लोकार्पण होने की उम्मीद है। एजीएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना से मालदा मंडल के...