पौड़ी, जुलाई 23 -- बुधवार को पहले चरण के पंचायत चुनावों के लिए बुधवार को 643 पोलिंग पार्टियों को संबंधित ब्लाक मुख्यालय से रवाना किया गया। सुबह से ही हल्की बारिश भी होती रही। हालांकि बाद में बारिश बंद भी हो गई। पौड़ी जिले के आठ ब्लाकों में पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। जिसमें पाबौ, खिर्सू, थलीसैंण, एकेश्वर, बीरोंखाल, नैनीडांडा, रिखणीखाल और पोखड़ा ब्लाक शामिल है। पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैद है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। इस चरण में जिले की 22 जिला पंचायत सदस्यों सीटों के साथ ही 195 बीडीसी और ग्राम प्रधान की 509 सीटों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण में 241499 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 124616 पुरुष और 116883 महिला मतदाता शामिल ह...