किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को निर्धारित है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों में निगरानी व्यवस्था और सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया है। बिहार के उत्तरी और पश्चिमी जिलों, अररिया, किशनगंज, सुपौल आदि जिले के इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्रों में एसएसबी के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि जिले के तीन प्रखंड नेपाल सीमा से लगती है। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शराब, नकदी, हथियार या अन्य वस्तुओं की तस्करी कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत सीमा को 3 नवंबर की शाम से सील कर दिया गया है और यह प्रतिबंध 6 नवंबर की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस ...