पटना, अक्टूबर 19 -- चुनाव आयोग ने बिहार में पहले चरण के चुनाव वाले 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में 121 सामान्य पर्यवेक्षक और 18 पुलिस पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। जबकि दूसरे चरण के चुनाव वाले 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 122 सामान्य पर्यवेक्षकों के साथ 20 पुलिस पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। देश के अन्य राज्यों में होने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे उपचुनावों में 8 सामान्य और 8 पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है। रविवार को चुनाव आयोग ने बताया कि विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में तैनाती के बाद, सभी पर्यवेक्षकों ने आवंटित चुनाव क्षेत्रों का पहला दौर पूरा कर लिया है और अब उनकी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में तैनाती हो गई है। चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को पूरी चुनाव प्रक्रिया की सही से निगरानी करने और पारदर्शी, स्वतंत...