किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज संवाददाता पहले चरण का विधानसभा चुनाव 6 नवंबर को सूबे के कई जिले में होगा। चुनाव को लेकर जिले से भी कई पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया है। चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाने वाले कई पुलिस कर्मी सोमवार को ही रवाना हो चुके है। इनमें इंस्पेक्टर,अवर निरीक्षक,सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार व सिपाही स्तर के पुलिस कर्मी शामिल है। चुनाव संपन्न करवाए जाने के बाद वापस पुलिस कर्मी अपने जिले में पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...