पटना, अक्टूबर 19 -- छह नवंबर को 18 जिले के 121 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले पहले चरण के मतदान में पांच दर्जन सीटों पर दो ईवीएम (बैलेट यूनिट) की जरूरत पड़ सकती है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटिनी) के बाद इन विधानसभा क्षेत्रों में 17 या उससे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच गए हैं। महनार सीट पर सर्वाधिक 38 उम्मीदवार बचे होने से इस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तीन-तीन बैलेट यूनिट का भी इस्तेमाल हो सकता है। 20 अक्टूबर को नामांकन वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन क्षेत्रों में अंतिम बचे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होगी। भोरे में सबसे अधिक कम सात उम्मीदवार बचे संवीक्षा के बाद गोपालगंज के भोरे (सुरक्षित) सीट पर सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। इनके अलावा दरौली, सकरा (एससी), अलौली (एससी) में आठ-आठ, रघ...