बागपत, जुलाई 11 -- जेईईसीयूपी काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है जिसमे अब दूसरे राउंड के लिए कार्य शुरू कर दिया गया हैं। पहले चरण में केवल 46 सीटें ही अलॉट की जा सकी थी। दरअसल, राजकीय और एडिड पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 27 जून को कर दी गई थी। पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी है। जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे सम्बंधित कॉलेजों में जाकर अपनी दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हुए हैं। 8 जुलाई के पहला चरण सीट फ्रीज के साथ खत्म हो गया था तो दूसरा चरण नौ जुलाई से शुरू कर दिया गया। एडिड कॉलेजों की बात करें तो डीजे पॉलीटेक्निक में 675 सीटों में से केवल 46 सीटें ही अलॉट की जा सकी थी। अब कॉलेज प्रबंधन...