भभुआ, नवम्बर 14 -- सुबह 09:15 बजे से वोटों की गिनती का रूझान आना शुरू हुआ चुनाव परिणाम आने से पहले शाम चार बजे खुशी मनाने लगे कार्यकर्ता भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी भरत बिंद व मोहम्मद जमा खान पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रहे। सुबह करीब 09:15 बजे से वोटों की गिनती का रूझान आना शुरू हुआ। पहले राउंड की गिनती में भरत बिंद 2385 वोट से बढ़त बनाई। इसी प्रकार दूसरे राउंड में वह 3967 से आगे हो गए। 18वां राउंड में भाजपा के भरत बिंद ने 58604 और राजद के वीरेंद्र कुशवाहा ने 38385 मत प्राप्त कर लिया। भरत बिंद एक बार आगे बढ़े तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखे। इसी प्रकार चैनपुर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान भी पहले राउंड की गिनती से बढ़त बनानी शुरू की, तो 16वें राउंड तक आगे ही रहे। सोलहवें चक्र म...