नई दिल्ली, मार्च 19 -- हिंदी सिनेमा की अगर सबसे रोमांटिक फिल्मों का ज़िक्र होगा तो उसमें यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म चांदनी का नाम जरूर शामिल होगा। साल 1989 में रिलीज हुई श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की चांदनी ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए। ये फिल्म उस समय सफल साबित हुई जब यश चोपड़ा आर्थिक रूप से डूब चुके थे। चांदनी उम्मीद बनकर आई और छा गई। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में पहले गोविंदा को लीड ऋषि कपूर का रोल ऑफर किया गया था। उस समय यश चोपड़ा आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे। उनकी पिछली फिल्मों ने कमाई नहीं की। ऐसे में चांदनी जैसी फिल्म पर फिर से पैसा लगाना सभी को रिस्की लग रहा था। लेकिन यश चोपड़ा एक ऐसी रोमांटिक कहानी ऑडियंस के सामने पेश करना चाहते थे जो सालों तक उनकेे दिमाग में बसी रहे। फिल्म की कहानी तैयारी थी जिसे गोविंदा को स...