नई दिल्ली, जुलाई 26 -- गैंगस्टर नवीन बाली बनकर दिल्ली के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 24 जुलाई को शिकायतकर्ता ने आदर्श नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसे इस महीने की शुरुआत में एक धमकी भरा फोन आया था। अपनी शिकायत में, व्यापारी ने कहा कि उसे 3 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर नवीन बाली नाम के कॉल करने वाले ने एक करोड़ रुपये की मांग की और चार दिनों के भीतर मांग पूरी न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। शुरुआत में शिकायतकर्ता ने इस कॉल को शरारत समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन 20 जुलाई को रात लगभग 8.28 पर उसी नंबर से उसे एक और कॉल आया, जिसमें फिर से एक करोड़ रुपए मांगे गए। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही धमकियों से...