सासाराम, जनवरी 30 -- बिहार के सासाराम में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या और युवक के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की है। यहां प्रेम प्रसंग में पहले प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को गोली मार सुसाइड कर लिया। घटना गुरुवार देर शाम की है। वारदात के वक्त प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही कमरे में थे। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी श्वेता कुमारी के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 22 साल थी। वहीं, मृत युवक की पहचान करगहर के ही मोविनपुर गांव निवासी शिवम पासवान के रूप में हुई है। दोनों तकिया में अलग-अलग जगह किराये पर रहते थे। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग वजह बताई जा रही है। हा...