मुरादाबाद, फरवरी 6 -- मंडल में पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से कारोबार को लेकर कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। गुरुवार को सीमेंट व अन्य वस्तुओं की अनलोडिंग की तैयारी होने लगी है। माना जा रहा है कि रेलवे के शीर्ष अधिकारी टर्मिनल से बड़े रैक की लोडिंग का उद्घाटन करेंगे। मुरादाबाद रेल मंडल में दलपतपुर स्टेशन पर मंडल में पहला गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ हो गया। सड़क व रेल की सुविधा एक साथ होने से व्यापारियों को अपना माल भेजने में आसानी होगी। बुधवार को टर्मिनल का शुभारंभ होने से कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इस टर्मिनल से 42 वैगन रैक की लोडिंग व अनलोडिंग आसानी से की जा सकेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दलपतपुर ने माल के यातायात की सुविधाएं देने के लिए तैयारी की है। ई-निविदा के अनुसार हिन्द टर्मिनल प्राइवेट...