रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों ने सोमवार को वेंडिंग जोन में आवंटित दुकानों के संचालन को लेकर मेयर विकास शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने दुकानों के किराए में कटौती और वेंडिंग जोन में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। साथ ही नगर निगम की ओर से जारी नोटिसों का विरोध भी किया। मेयर ने दो टूक कहा कि पहले वेंडिंग जोन में आवंटित दुकानें खोली जाएं, इसके बाद किसी समस्या का समाधान किया जाएगा। नगर निगम के वेंडिंग जोन में सोमवार को राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों की बैठक हुई। जी-20 सम्मेलन के दौरान हाईवे से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की गई थीं। बैठक में निगम के नोटिसों का विरोध करते हुए व्यापारियों ने कहा कि वेंडिंग जोन में सुविधाओं ...