नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- टाटा सिएरा लॉन्च से पहले ही जबरदस्त चर्चा में आ गई है। प्रोडक्शन-रेडी मॉडल सामने आते ही SUV को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिख रहा है। कंपनी ने अभी ऑफिशियल बुकिंग शुरू नहीं की है। हालांकि, देशभर की कई टाटा डीलरशिप अनऑफिशियल प्री-बुकिंग लेने लगी हैं। न्यूज बेबसाइट rushlane में छपी एक खबर ग्राहक 25,000 से 50,000 रुपये तक देकर इसे बुक कर रहे हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू करेगी। आइए जानते हैं टाटा सिएरा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन नई सिएरा को इस बार एक मॉडर्न लाइफस्टाइल SUV के साथ-साथ फैमिली-फ्रेंडली गाड़ी के तौर पर तैयार किया गया है। पुराने मॉडल वाली तीन-दरवाजों की पहचान को छोड़ते हुए अब इसे ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर लेआउट दिया गया है। इसके बावजूद टाटा ने क...