लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कालेज में चल रहे 63 वें प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैचों के अवसर पर प्रतियोगिता के तृतीय दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित नारायण दीक्षित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, राम सिंह वर्मा और प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश मौजूद थे। टूर्नामेंट के संयोजन मंत्री लखपत भारती ने अतिथियों के साथ टीमों का परिचय प्राप्त कर मैचों का विधिवत उद्घाटन किया। पहला क्वार्टर फाइनल मैच स्टार इलेवन बलरामपुर एवं हॉकी मुरादाबाद के मध्य खेला गया। मुकाबले के 45 वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी राजन ने पेनल्टी कार्नर के माध्यम से निर्णायक गोल दागा। इस प्रकार बलरामपुर की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ध्यानचं...