हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। लापता अवधि में ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के खिलाफ 20 नवंबर को विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) की अदालत ने मारपीट व दलित उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश कर दिए। इन आदेशों के जवाब में प्रीतम सिंह पक्ष ने भी तगड़ी पैरवी की और कोर्ट में उन्हीं लोगों को लाकर खड़ा कर दिया, जिन्हें वादी बनाकर रिपोर्ट के आदेश हुए थे। वादी ने कोर्ट में कोई भी अर्जी दाखिल करने से ही इनकार कर दिया। साथ ही पुलिस पर फर्जी तरीके से केस करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया। इससे भी पुलिस दबाव में आ गई थी। महोबा जिले के पनवाड़ी थानाक्षेत्र के बुडौरा गांव निवासी नरेश कुमार की ओर से विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) कोर्ट में 173 (3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 18/19 अक्टूबर 2025 की रात 12 से एक...