पटना, मार्च 31 -- दुनिया के पहले प्रीपेड कॉपर टिकट जारी होने के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आवरण का विमोचन जीपीओ में किया गया। विशेष आवरण के विमोचन पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राकेश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए यह गौरव का पल है। यह बताता है कि हमारा अतीत कितना समृद्ध रहा है। विशेष आवरण के विमोचन के लिए पद्मश्री बिमल कुमार जैन, शिक्षाविद् खान सर, पटना विवि के कुलपति डॉ. रास बिहारी प्रसाद सिंह, बीसीसीआई के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी भी आमंत्रित थे।बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कॉपर टिकट के बारे में बताया कि कॉपर से बन इस टिकट का इस्तेमाल चिट्ठी भेजने के लिए किया जाता था। कॉपर टिकट एक और दो आने का मिलता था। कहा कि अभी दुनिया भर में मात्र तीन जगहों पर कॉपर डाक टिकट उपलब्ध है जिसमें जबलपुर, दिल्ली और लंदन...