गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। जिले में आरटीई के तहत वर्तमान सत्र के 1900 बच्चों को दाखिला मिला नहीं है और शिक्षा विभाग अगले सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरु करने की तैयारी में जुट गया है। विभाग की लापरवाही से यह बच्चे बीच राह में लटक कर रह गए हैं। न विभाग ने स्कूलों पर कोई कार्रवाई की है और न ही इन बच्चों की शिक्षा का कोई इंतजाम किया है। शासन के निर्देशानुसार निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अगले सत्र 2026-27 के दाखिलों के लिए अगले महीने से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले के सभी स्कूलों की मैपिंग कराई जा रही है, ताकि वर्तमान सत्र में कितनी सीटें हैं इसका पता लगाया जा सके। जबकि 11 महीने तक चक्कर लगवाने और भरोसे में रखने के बाद विभाग ने पहले के चयनित 1900 बच्चों को दाखिला दिलाने से हाथ ख...