चक्रधरपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में आन रिक्युएस्ट जोनल ट्रांसफर में अनियमितता बरतने का आरोप लोको पायलटों ने लगाया है। बुधवार को 2014-15 और 2016-17 के पैनेल के लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोको पायलटों ने इस मुद्दे को लेकर डीआरएम से मुलाकात कर अपनी समस्या रखने के लिए चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन डीआरएम के छूट्टी में चले जाने के कारण डांगुआपोशी, जोरुली, आदित्यपुर, चक्रधरपुर इत्यादि लॉबियों में काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोको पायलटों ने मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह से मिलकर उनको अपनी शिकायत पत्र सौंपा। लोको पायलटों का कहना है मंडल के विभिन्न लॉबियों में काम करने वाले 20 लोको पायलटों ने रेलवे के आदेश के अनुसार अपने सहुलियत के लॉबियों के लिए ऑन रिक्युएस्ट ट्रांसफर के लिए 2014-15 में आवेदन किया था। ...