भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षक दिवस के मौके पर शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों ने पहले केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया, फिर सीनियर की दोनों टीम में आपस में क्रिकेट का मैत्री मैच खेला। शुरुआत में खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू को विशेष अंदाज में सम्मानित किया। इसके बाद मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में सीनियर ए व सीनियर बी की टीम आपस में भिड़ी। जिसमें रोमांचक मुकाबले में सीनियर ए टीम ने सीनियर बी टीम को हराकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मौके पर बिहार के रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ, पूर्व खिलाड़ी शैलेन्द्र मणि संदेश, डॉ. अर्जुन सिंह, सचिन कुमार, भानु कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...