उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। कुत्ते के काटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए अब हर जिले में निगरानी समितियों का गठन होगा। इसे स्थानीय पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समिति का नाम दिया गया है। यह समिति शहर में कुत्तों के काटने, बीमार कुत्तों को दया मृत्यु देने, निराश्रित व पालतू के मामले की देखरेख करेगी। तीनों नगर पालिकाओं में डीएम इसके अध्यक्ष होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालोंं, खेल मैदानों व अन्य सार्वजनिक स्थलों से लावारिस कुत्तों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। नागरिकों विशेषकर बच्चों, रोगियों और खिलाड़ियों के जीवन और सुरक्षा के मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए यह नर्णिय लिया है। इसके लिए इन स्थानों पर उचित बाड़ लगाने के आदेश के साथ ही नगर पालिका व प्रशासनिक अधिकारियों की भी जम्मिेदारी तय की गई है। इन्हें कुत्तों की आबादी पर नियंत्रण और...