बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- पहले की सरकार में शाम होते घरों से बाहर नहीं निकलते थे लोग : नीतीश जब जेल जाने की बारी आई तो पत्नी को बना दिया मुख्यमंत्री पहले सड़क, शिक्षा और बिजली की स्थिति नहीं थी ठीक 20 साल में हमने हर क्षेत्र में बिहार में तेजी किया विकास कार्य पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार मिलेगा फोटो घाटकुसुम्भा 01 - घाटकुसुम्भा में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्ती नीतीश कुमार। घाटकुसुम्भा 02 - घाटकुसुम्भा की चुनावी सभा में उमड़ी लोगों की भीड़। घाटकुसुम्भा (शेखपुरा), निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शेखपुरा के घाटकुसुम्भा में चुनावी जनसभा में कहा कि आपलोग जानते ही है कि 2005 में हमारी सरकार बनी, 20 साल हो गए। हमलोग सब काम कर रहे हैं। जबकि, पहले जो सरकार थी, तब बहुत खराब स्थिति थी। लोग शाम हो...