पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इंटेल द्वारा संचालित इंडिया एआई डाटा लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में सिर्फ पैसे वाले लोग आगे बढ़ पाते थे। जबकि गरीब और आमजन पीछे छूट जाते थे। पर वर्तमान सरकार की सोच अलग है। तकनीक को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी विकास की मुख्यधारा में आ सके। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी नई टेक्नोलॉजी अब सिर्फ बड़े शहरों या उच्च तबके तक सीमित नहीं है। इंडिया एआई डाटा लैब जैसे संस्थान गांव और कस्बों के युवाओं को भी आधुनिक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह पहल न केवल तकनीकी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए अवसर प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी योगदान देगी। जितिन प्रसाद ने लोगों से अ...