सोनभद्र, फरवरी 26 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी थाना क्षेत्र से म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए किशोर प्रेमी की गांव के युवकों ने जमकर धुनाई कर दी। प्रेमिका मना करती रही लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद पंचायत में निर्णय लेकर दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। प्रेमी और प्रेमिका दोनों नाबालिग हैं। पंचायत में बैठे सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को किशोरी अपने गांव के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार आई थी। उसने अपने कथित प्रेमी को भी बुलाया था। दोनो जब बैठ कर बाते कर रहे थे तो युवकों ने पूछताछ के बाद पिटाई शुरू कर दी। किशोरी मना करती रही पर युवकों ने एक नहीं सुना। इसे लेकर बिरादरी और गैर बिरादरी के लोगों ने पंचायत बैठाई। पंचायत में दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया। अंत में में उनकी मंदिर में शादी करा दी। जबकि ...