फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर की ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं को नोटिस धड़ाधड़ गिर रहे हैं। शुक्रवार को आफीसर्स क्लब में सुनवाई को पहुंचे कई मतदाताओं के पास दस्तावेज नही थे। इस वजह से उन्हें वापस होना पड़ा। दोबारा से उन्हें प्रापर डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा गया है। आफीसर्स क्लब में नामित अधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने मतदाताओं को भेजे गए नोटिस पर सुनवाई की। कुइयांबूट और नूरपुर क्षेत्र से जुड़े 54 नोटिसों पर सुनवाई की। इस दौरान कई मतदाताओं को यह जानकारी नही थी कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स सुनवाई के समय उपलब्ध कराने हैं। जो दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने हैं उनको लेकर मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति दिखायी दी। इस पर डीपीआरओ ने मतदाताओं को बताया कि 13 दस्तावेज में क ोई एक दस्ताव...