अलीगढ़, जून 11 -- पहले की घर में पूजा फिर महिला ने फंदे से लटक दी जान -गांधीपार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर का मामला -वजह नहीं हो सकी स्पष्ट,पुलिस मान नही घरेलू कलह अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मोहल्ला डोरी नगर में मंगलवार को एक महिला ने पहले घर में पूजा अर्चना की फिर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस घरेलू कलह मान रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला डोरी नगर निवासी पिंकी (32) पत्नी सोनू के परिवार में तीन बच्चे हैं। रोजाना की तरह मंगलवार को पति काम पर चला गया। पिंकी ने स्नान कर पहले परिजनों को खाना बनाया,पूजा की इसके कुछ देर बाद ही वह कमरे में चली गई। वहां फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दोपहर में ससुर घर पर पहंुचे तो शव लटका देख चीख नि...