पटना, मार्च 17 -- बिहार में पुलिसवालों पर हमले की घटनाएं नहीं धम रही हैं। अब राजधानी पटना में पुलिसवालों पर अटैक हुआ है। इस हमले में बीएमपी के एक जवान को सिर में गंभीर चोट आई है। पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र करहरा ढ़िबरा गांव में पुलिसवालों पर हमला किया गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होली मनाए जाने के बाद रविवार की शाम को यहां झूमटा निकाला गया था। झूमटा में कई लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि पुलिसवालों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन बदमाश नहीं माने। इसके बाद पुलिस की टीम ने अपनी गाड़ी रोक दी और झूमटा में शामिल कीचड़ फेंक रहे लोगों को खदेड़ दिया। यह भी पढ़ें- आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो यह भी ...