कटिहार, दिसम्बर 1 -- कटिहार,एक संवाददाता रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में मोबाइल चोरी कर यूपीआई आईडी से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान में आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपियों के पास से चोरी की पांच मोबाइल फोन, सात हजार रुपये नगद और एक बाइक भी बरामद किया है। बरामद किए गए मोबाइल की मदद से अन्य आरोपियों तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है। एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव के योगेंद्र प्रसाद ने पुलिस को लिखित शिकायत किया था कि उसका मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद उसके यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर उनके खाता से एक लाख अस्सी हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष लालसर बिंद ने चोरी और साइबर ठगी का ...