बिहारशरीफ, जून 26 -- पहले किया प्रेम विवाह, अब मांग रहा पांच लाख दहेज कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की उम्र सत्यापन के लिए मेडिकल जांच बरबीघा के बबन बिगहा गांव का मामला, जांच में जुटी पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेम प्रसंग में पहले मंदिर में प्रेमी से की शादी। अब प्रेमी से पति बना युवक पांच लाख दहेज देने की मांग कर रहा है। मामला महिला थाना पहुंचा तो कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पीड़िता की उम्र जांच के लिए सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी। मामला बरबीघा के बबन बिगहा गांव का है। मोनी का प्रेम विवाह साल 2021 में अपने भाभी के छोटे भाई से हुआ था। प्रेमी लखीसराय के धनवो गांव का दिलखुश कुमार है। बहन के यहां आने-जाने के दौरान युवक का प्रेम संबंध मोनी से हो गया। महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि साल 2021 में जब प्रेमी अपने प्रेमि...