शामली, दिसम्बर 28 -- वर्ष 2024-25 में विद्युत विभाग को बिजनेस प्लान योजना के चलते शासन से स्वीकृत 17 करोड़ रूपये से होने वाले करीब 107 कार्यो में से पांच फीसदी काम अधूरा पडा है वही इस वर्ष 2025-26 के लिए , विद्युत विभाग को शसन से 19 करोड़ रूपये के लिए और स्वीकृती मिल गई है। जिससे जिले में विद्युत विभग में 205 कार्य कराए जाएगें। बता दे कि जिले में गत वर्ष विद्युत विभाग को शासन से 17 करोड़ के पहले से स्वीकृत बिजनेस प्लान योजना का 5 प्रतिशत काम अभी अधूरा है, जिसे जल्द ही पूरा करने की दिशा में भी कार्य चल रहा है। वही 19 करोड़ का नया प्रस्ताव भी जिले की विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने शासन से पास हो गया है। जिले में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विद्युत विभाग लगाता प्रयासरत है और हर अहम कदम उठा रहा है। जिसके चलते वर्ष 2025-26 ...