गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भीषण गर्मी में ओवरलोड से होने वाली बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को बारिश ने राहत दी तो अब बारिश से उपकेंद्रों में नमी आने से कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। बिजली कटौती उपभोक्ताओं की परेशानी बढा रही है। भीषण गर्मी में ओवरलोड से फाल्ट की समस्या से उपभोक्ता बिजली कटौती का दंश झेलने को मजबूर थे तो अब ज्यादा बारिश से उपकेंद्रों में एमसीवी व केबल के जोड़ में नमी आ जाने से मुश्किलें बढ़ गई है। बीते दिनों ज्यादा बारिश से टाउनहाल उपकेंद्र में लगी एमसीवी व केबल के जोड़ में कई बार नमी होने से बिजली बाधित हो गई। इसके बाद कर्मचारियों की ओर से इसके पास 100 वाट का बल्ब लगाया गया, जिससे केबल के जोड़ की नमी समाप्त हुई और फिर आपूर्ति बहाल हुई। वहीं मंगलवार को राप्तीनगर उपकेंद्र में पैनल में नमी आ जाने से लगभग 4 घं...