बहराइच, अप्रैल 10 -- मिहींपुरवा। तहसील क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद जमकर ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की फसल चौपट हुई। देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में बची फसल पानी में फैल गई। किसान पानी के बीच फसलों की कटाई कर उसको सहेजने में दूसरे दिन गुरुवार को खेतों में जुटे रहे। रुक-रुककर हो रही बारिश ने किसानों को चिंता बढ़ा दी है। अभी बुमश्किल 30 फीसद किसान ही गेहूं की फसल कटाई व मड़ाई करा पाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...