मंडी, नवम्बर 20 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी पर एसिड से हमला किया फिर उसे छत से धक्का दे दिया। घायल अवस्था में एडमिट हुई महिला ने बीती रात पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंडी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया है। मंडी पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को अपने पति की ओर से एसिड फेंके जाने और फिर छत से धक्का दिए जाने के बाद कथित तौर पर घायल हुई एक महिला की बुधवार रात को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंडी पुलिस के गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, यह घटना मंडी शहर के सैन मोहल्ला में हुई, जब आरोपी नंद लाल ने अपनी पत्नी ममता पर एसिड फेंका और फिर उसे अपने घर की छत से नीचे धकेल दिया। पड़ोसियों ने पीड़िता को मंडी अस्पताल पहु...