शामली, नवम्बर 25 -- केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर जनपद में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) का कार्य जोरों पर है। बीएलओ से लेकर ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर के अधिकारी एवं प्रशासनिक अमला एसआईआर में लगा है। चार दिसंबर तक गणना फार्म की फीडिंग होनी है। ऐसे में अन्य विभागों के कामकाज पीछे छूट गए है। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग की चार दिसंबर को होने वाली निपुण परीक्षा स्थगित कर आगामी 15 जनवरी कर दी गई है। इसी तरह अर्द्धवार्षिक परीक्षा आदि की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यपन भी सुस्त पड़ गया है। जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण में 971 बूथों पर बीएलओ तैनात किए गए है। इनमें 60 फीसदी बीएलओ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक है। चार दिसंब तक गणना फार्म भरे जाने की प्रक्रिया पूरी होनी है। ऐसे में शिक्षक एसआईआर फार्मो को प...