नई दिल्ली, मई 14 -- चीन से खरीदे हथियारों पर जितना गुमान पाकिस्तान को था ऑपरेशन सिंदूर ने उसे उतनी ही बुरी तरह चकनाचूर कर दिया। लाहौर के पास तैनात चीन के हाईटेक HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय वायुसेना ने महज 23 मिनट में धूल चटा दी। जो सिस्टम भारत की तरफ एक परिंदा भी न उड़ने देने का दावा करता था, वही सिस्टम भारत की इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर तकनीक के आगे घुटनों पर आ गया। पाकिस्तान ने चीन की गोदी में बैठकर जो सुरक्षा घेरा खड़ा किया था, वो उसी के सिर पर गिरी हुई दीवार बन गया। आइए जानते हैं भारत ने कैसे तोड़ा अपने अजीज दोस्त ड्रैगन का सुरक्षा कवच... 7 मई की सुबह भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। महज 23 मिनट चली इस सर्जिकल एयर स्ट्राइक में लाहौर के पास तैना...