कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। क्रिसमस ने दस्तक दे दी है। इससे पूर्व के चार एडवेंट का पहला संडे एडवेंट उल्लास के साथ मनाया गया। सभी चर्चों में विशेष संडे प्रेयर हुई। बड़ी संख्या में यहां मसीही पहुंचे और बाइबिल का संदेश सुना। क्राइस्ट चर्च, सीएनआई चर्च, एलएलजेएम मेथोडिस्ट चर्च, न्यू लाइफ चर्च, दि गुड शेफर्ड चर्च और सेंट थॉमस चर्च आदि में विशेष आयोजन हुए। सेंट थॉमस चर्च किदवई नगर में फादर राजेश साइमन, फादर थॉमस कुमार ने शांति और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान ईसाई समुदाय ने ईसा मसीह के आगमन की खुशी मनाई। फादर राजेश साइमन ने कहा कि 12 तारीख से सांता क्लॉज के साथ केरल सिंगिंग की धूम होती है। यह साल वैसे भी विशेष है जिसे सिल्वर जुबली वर्ष कहा जाता है । सिस्टर पुष्पा, सिस्टर सीजी,मरियम मैकार्टिस आदि लोग मौजूद रहे। न्यू लाइफ चर्च काकादेव में पादर...