ललितपुर, नवम्बर 19 -- शहर स्थित मुख्य बाजार में नई सड़क बनाते समय पूर्व निर्धारित फुटपाथ पूर्णत: समाप्त कर दिया गया है। सड़क दुकानों से सटकर बनाई गई, जिस वजह से दुकानों के सामने ग्राहकों व व्यापारियों के लिए कुछ क्षण वाहन रोकना अत्यंत कठिन हो गया है। ऐसे में वाहनों के चालान ने मुसीबत और बढ़ा दी। बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस लगातार नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान कर रही है, जिससे दुकानों पर आने वाले ग्राहक परेशान हो रहे हैं और व्यापारियों की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पैदल यात्री, महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भी बिना फुटपाथ के असुरक्षित स्थिति में सड़क पर आवागमन कर रहे हैं। सड़क और दुकानों के बीच स्पष्ट सीमा न होने से या...